News

ब्राम्हण नारी नवचेतना मंच के बैनर तले हनुमान मंदिर में हिन्दू नववर्ष को किया गया दीप प्रज्वलित।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::ब्राम्हण नारी नवचेतना मंच जांजगीर द्वारा हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2079 के अवसर पर एवम नवरात्रि के प्रथम दिवस पर लिंक रोड जांजगीर स्थित हनुमान जी एवम राम जी की मंदिर परिसर पर दीप प्रज्वलन कर रामजी एवम हनुमान जी की स्तुति कर समस्त जगत के मानव कल्याण की प्रार्थना की गई
इस अवसर पर ग्रुप से वीना शर्मा ,नीरा शर्मा,जयश्री शर्मा बीना दुबे,अलका शर्मा,गीता मिश्र,आशा दुबे,निशा मिश्रा,जयंती दुबे,किरण पांडेय , अनुराधा शुक्ला डॉ मीनाक्षी शर्मा , अनिता मिश्रा प्रियवंदा पांडेय , नम्रता शर्मा किरण शुक्ला,शालिनी शर्मा ,जूही गौरहा आदि उपस्थित थे।
किरण शुक्ला जी द्वारा मंच की सभी सदस्यों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी
ततपश्चात मंच द्वारा 3 मई को सांस्कृतिक भवन कचहरी चौक में आयोजित होने वाले सामूहिक उपनयन संस्कार की चर्चा की गई
अभी तक उपनयन हेतु 21 बटुकों का नामांकन हो चुका है अभी नामांकन प्रक्रिया चालू है जो आगामी 20 अप्रैल चलेगी सभी सजातीय भाई बन्धुओ से निवेदन है कि अधिक से अधिक नामांकन कराकर लाभ उठाएं एवम हमारे आयोजन को सफल बनाएं मंच के सभी सदस्य आयोजन की तैयारी पर जुटे हुए हैं ,पंजीयन हेतु मंच के सदस्य नीरा शर्मा ,सीता पांडेय, बीना दुबे अनुराधा शुक्ला,जयंती दुबे एवम नम्रता शर्मा से सम्पर्क करके नाम दर्ज करा सकते है, मंच लगातार कई सालों समाज हित में विभिन्न कार्य करते आ रही है सामूहिक उपनयन संस्कार भी विगत कई वर्षों से करते आ रहें हैं इसके पहले 51 बटुकों का उपनयन संस्कार सम्पन्न कराया गया है अतः सभी सजातीय बन्धु अधिक से अधिक पंजीयन कराकर इसका लाभ उठायें
हमारा ब्राम्हण नारी नवचेतना मंच मात्र 25 सदस्यों का मंच है जो सभी कार्यक्रमो में अपनी सहभागिता निभाती है ।

Back to top button