ज्वेलरी दुकान से 70 ग्राम सोने के पेंडल ले उड़े दो युवक, पुलिस जांच में जुटी।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::नगर के मां महामाया मंदिर के समीप ज्वेलरी दुकान से दिनदहाड़े 70 ग्राम सोने की उठाईगिरी से नगर में सनसनी फैल गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के बीचों बीच वार्ड क्रमांक 13 में स्थित धनराज ज्वेलर्स की दुकान पर दो युवक आए और सोने के समान खरीदने की बात कहते हुए अंगूठी, पेंडल, चैन देखने लगे वही कुछ देर समान देखने के बाद दुकानदार को कहा कि समान पसंद नहीं आया जिसपर दुकानदार द्वारा सोने के और समान लेने अपने बेटे को बिठाकर जैसे ही बाहर निकले, उठाईगिरे दुकान में बैठे युवक को और दूसरे समान दिखाओ कहकर बिजी कर दिए और कुछ सोने के पेंडल गायब कर दिए जिसका वजन लगभग 70 ग्राम बताया जा रहा है। सोने के पेंडल गायब करने के बाद दोनों युवा उठाईगिरे सामान पसंद नहीं आया बोलकर बाहर निकले और अपनी होंडा साइन मोटरसाइकिल से फरार हो गए। दुकान मालिक जब पहुंचे और अपने बेटे से दोनों उठाईगिरे के संबंध में पूछा तो लकड़े ने बताया कि दोनों चले गए। जब समान अंदर करने के लिए दुकानदार द्वारा काउंटर से सामान उठाया तब पता चला कि पेंडल का डिब्बा गायब है तो समझ आया कि दुकानदार उठाईगिरी का शिकार हो गया जिसके बाद तत्काल थाने पहुंच मामले की जानकारी दी, जिसपर उपनिरीक्षक बीरबल राजवाड़े अपने मातहतों के साथ पहुंच मौके का मुआयना किया व आसपास के सभी थानों को दुकानदार द्वारा बताए गए हुलिए से अवगत कराया और पतासाझी शुरू की है। वहीं उक्त ज्वेलरी की दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है, जिससे परेसानी तो हो ही रही है लेकिन पुलिस आसपास के दुकान व घरों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी पुलिस के कब्जे में होंगे।