News

छग सँयुक्त शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को दिया आभार ओपीएस बहाल होने पर कर्मचारी जगत में हर्ष ।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विधानसभा में बजट प्रस्तुत करते समय पुरानी पेंशन बहाल करने की घोषणा के बाद कर्मचारी संगठनों में जबरदस्त उत्साह है। छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला जांजगीर चाम्पा ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय से भेंट कर मुख्यमंत्री के नाम से आभार ज्ञापित किया। पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल जी कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदनशील हैं । उन्हें कर्मचारियों की भावनाओं का पूर्व अनुमान है इसी के तहत ही उन्होंने आज नई पेंशन व्यवस्था के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है। निश्चित रूप से इससे कर्मचारियों को लाभ होगा तथा बुढ़ापे में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा।
प्रदेश की सरकार सदैव कर्मचारी हित में आगे भी काम करती रहेगी।
इस अवसर पर प्रदेश काँग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव महेश राठौर, संयुक्त शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विकास सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष शरद राठौर, महासचिव हरनारायण यादव, जिला सचिव देवेंद्र साहू, उपाध्यक्ष राम नरेश राठौर, कोषाध्यक्ष अखिलेश राठौर, जिला संयोजक लक्ष्मी देवांगन, राकेश तिवारी, देवेंद्र तिवारी, बलौदा ब्लॉक अध्यक्ष सुखदेव सूर्या, पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, अकलतरा ब्लॉक अध्यक्ष जयंत सिंह, नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत मधुकर, प्रमित सिंग, लक्ष्मी कश्यप, पुरषोत्तम कश्यप,  दयाराम सोनवानी, वीरेंद्र राय, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।

Back to top button