जांजगीर चांपा

जी पी डी अंजोर फाउंडेशन राहौद तत्वाधान में हुआ नेत्र परीक्षण

नेत्र जांच शिविर में मरीजों का हुआ मुफ्त चेकअब जी पी डी अंजोर फाउंडेशन राहौद एवं एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर के सहयोग से आंखों का निशुल्क जांच शिविर लगाया गया. इस शिविर में करीब 252 रोगियों ने अपने आंखों की जांच करवाई.

आयोजनजांच शिविर में डॉक्टरों ने करीब 252 रोगियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिए. जिसमे 58 लोगो का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया जिसमे 38 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए एमजीएम अस्पताल रायपुर के लिए बस से रवाना हुए , साथ ही 87 लोगो को अंजोर फाउंडेशन द्वारा चश्मा दिया गया

शिविर के आयोजक जीपीडी अध्यक्ष गयाराम चंदेल ने बताया कि ये शिविर एम जी एम अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित किया गया था असहाय होने के कारण कुछ लोग अपना इलाज करवाने बाहर नहीं जा सकते. इसलिए राहौद नगर में निःशुल्क आंखों का कैंप लगवाया गया है. ताकि हर जरूरतमंद अपनी आंखों संबंधित समस्या की जांच करवा सके

Gpd ग्रुप संयोजक प्रहलाद देवांगन ने कहा की हमारा फाउंडेशन हमेशा समाज सेवा कार्य में रहती है आगे सभी के सहयोग से और सेवा कार्य किए जायेंगे

एमजीएम नेत्र संस्थान के 10 स्टॉप नर्स डॉक्टर प्रभारी लोग पहुंचे थे पुरेना जी एवम मनीष जी ,

 

इस अवसर पर सुरेंद्र पटेल , देवेंद्र चंद्राकर , धनंजय श्रीवास, अमन अनंत दिलीप देवांगन , संदीप निर्मलकर, योगेश निषाद, नीतीश चंदेल, तरुण देवांगन, ,उत्तम बंजारे, संदीप चौहान, रोहित देवांगन, संतोष साहू, सौरभ तिवारी ,गौरव यादव, शानू पैकरा, तरुण अनंत, शैलेंद्र पटेल निखिल सिंह, सुनील कश्यप , लंकेश्वर देवांगन, शैलेंद्र श्रीवास, उपस्थित रहे

Back to top button