News

जि.पं.सभापति कुसुमकमल साव द्वारा तेंदूभांठा प्रवेश द्वार का किया भूमिपूजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::15 वित्त योजना जिला पंचायत मद से 3लाख रुपए का स्वागत द्वार निर्माण का भूमिपूजन किया गया है इस मौके पर सभापति महोदया,द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री बड़े कका भुपेश बघेल को,जिला पंचायतों को विकास निधि निर्माण में अधिकार देने के लिए पहले जिला पंचायत में विकास निधि काम आती थी इस को बढ़ाने के लिए धन्यवाद प्रदेश सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किए। इस अवसर पर सभापति कुसुम कमल साव सरपंच प्रतिनिधि सोनू राठौर किसान कांग्रेस अध्यक्ष कमल काका सहित गांव के सभी सभी सम्मानीय पंच,सचिव पूर्व सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Back to top button