News
जिले में खुले नलकूप की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी,कलेक्टर ने खुले नलकुप की जानकारी उपलब्ध कराने की अपील।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के समस्त नागरिको से कलेक्टर ने अपील कर कहा है कि वे अपने ग्राम पंचायत/ग्राम/पारे-टोल/मोहल्ले में विद्यमान असफल अथवा खुला नलकूप की जानकारी से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को अवगत कराने में सहयोग करे। जिससे की भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इस हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टोल फ्री नंबर 18002330008 में सूचना दी जा सकती है। जानकारी देते वक्त विकासखण्ड का नाम, ग्राम का नाम, ग्राम पंचायत का नाम, पारे मोहल्ले का नाम एवं जिस स्थल पर खुला नलकूप विद्यमान है उस लोकेशन का उल्लेख स्पष्ट रूप से किया जाए। जिससे की विभाग द्वारा खूला नलकूप को केप अथवा रेत भरकर सुरक्षित किया जा सकें।