जिले में अवैध प्लाटिंग एवं कालोनी के निर्माण रोकने दल गठित।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला जॉजगीर-चांपा के नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं नगर पालिका परिषद चांपा मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण को रोकने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु जाँच दल का गठन किया है।
नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला जाँच दल में प्रभारी एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चाम्पा में प्रभारी एसडीएम चाम्पा श्रीमती आराध्या राहुल कुमार, तहसीलदार चाम्पा सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल, सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश तामेश्वर देवांगन और प्रहलाद पाण्डेय मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद चांपा को सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध प्लाटिंग की शिकायत कुछ दिनो पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया से की गई थी। मंत्री ने नगर पालिका के सीएमओ को अवैध प्लाटिंग मामले में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम एवं तहसीदारों को कार्यवाही व जांच दल गठित करने के निर्देश दिए थे।
हालांकि पूर्व में भी इस तरह की कई निर्देश जारी किया गया जबकि आज पर्यंत तक राजस्व विभाग द्वारा कोई विशेष कार्यवाही नही करते हुऐ फाइल दबा दिया गया है लगातार अवैध प्लाटिंग करने वाले का चारो ओर डंका बज रहा है देखना यह है कि इस बार प्रशासन किस तरह कार्यवाही करते हुए लगाम लगा पाता है।