News

जिले में अंगद की तरह पांव जमाए पटवारियों पर अधिकारी मेहरबान।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

जिले के पटवारी एक ही तहसील क्षेत्र व एक स्थान पर लंबे समय तक अंगद की तरह पाव जमाए कर बैठे हैं,और पटवारी सहित उच्च अधिकारी मलाई खा रहे है राज्य शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं सरकार ने आदेश जारी किया था जो पटवारी 3 वर्ष से एक ही हल्का या तहसील में है उसका अन्यत्र जगह स्थानांतरण करना है लेकिन जांजगीर चांपा जिले में किसी भी पटवारी के स्थानांतरण नहीं किया गया है जिससे पटवारियों का हौसले बुलंद है किसानो से वसूली करने का शिकायत मिलता है उसका जांच सिर्फ़ कागजों तक सीमित रह जाता है।

अधिकारी करा रहे राशन सहित घरेलू कार्य के लिए प्रताड़ित।

सूत्रों से मिली जानकारी ने कई पटवारी जिले में पटवारियों के द्वारा उच्च अधिकारियों के घर राशन पानी सहित अन्य वस्तुओं का घर पहुंचा कर सेवा दे रहें हैं जिससे पटवारियों के ऊपर अधिकारी मेहरबान रहते हैं और अवैध तरीके से दलालों सहित किसानों के माध्यम से वसूली कर कर दे रहे हैं जिस कारण अधिकारी पटवारी को संरक्षण से एक ही स्थान पर और तहसील पर लंबे समय से जमे हुए हैं जिस कारण क्षेत्र में अपनी पहुंच की धौस जमाते जमकर वसूली कर रहे।

सरकार के आदेश के अधिकारी उड़ा रहे धज्जी।

जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा, पामगढ़, नवागढ़। जांजगीर ,शिवरीनारायण बम्हनीडीह,
बलौदा सभी तहसील क्षेत्र में काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर पटवारी जमे हुए हैं अब देखना यह है कि अधिकारी राज्य शासन के आदेश को अंगूठा दिखाकर नजरअंदाज कर रहे हैं कब तक पटवारियों का लिस्ट भू अभिलेख के द्वारा जारी किया जाता है यह सोचने वाली बात है जमे हुए पटवारियों को कब तक अपना इस्तेमाल करेगें या जल्द ही सरकार के आदेश का पालन करेंगे।

Back to top button