जांजगीर चांपा

जिले के युवा चेहरा योगेन्द्र प्रताप सिंह (गौरव) सरपंच हरदी(हरि) युवा कां.पार्टी ने दी अहम जिम्मेदारी।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।

जिले के युवा चेहरा हरदी के सरपंच युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र प्रताप सिंह (गौरव)को छत्तीसगढ युवा कांग्रेस द्वारा बड़ी जवाबदारी दिया गया जिसमे उन्हें युवा कांग्रेस के आरटीआई डिपार्टमेंट का प्रभारी एवं रायपुर संभाग(अ) का प्रभारी बनाया गया है जिसमे तीन जिला और दस विधानसभा शामिल है बड़ी जवाबदारी को लेकर गौरव सिंह ने कहा कि मुझे आरटीआई डिपार्टमेंट एवं रायपुर संभाग A युवा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त करने पर मै शीर्ष नेतृत्व भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आदरणीय श्रीनिवास बीवी जी , प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी पलक वर्मा जी , सह प्रभारी इक़बाल सिंह ग्रेवाल जी , प्रियंका सारसर जी युवा कांग्रेस अध्यक्ष भाई आकाश शर्मा जी का सहृदय धन्यवाद करता हूं ।

वही योगेन्द्  प्रताप सिंह कहा कि पार्टी द्वारा द्वारा दी गई जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा।

Back to top button