News

जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी ने कई स्कूलो के किया निरीक्षण।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला में शिक्षा गुणवत्ता लाने लगातार सघन दौरा कर रही है इस बीच पीथमपुर हाई स्कूल में औचक निरीक्षण किया

जिसमें कई कमिया पाया गया कमियों की त्वरित निराकरण करने प्रिंसिपल को सख्त निर्देश दिए इसकी पूर्व में बी ई ओ द्वारा निरीक्षण करने पर कई शिक्षक शिक्षिकाओं स्कूल में उपस्थित नहीं मिले जिसके लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्कूल के नियत तिथि पर उपस्थित रहने निर्देश दिए वही हाई स्कूल भवन रंगाई पुताई एवं मैदान की साफ सफाई हेतु कड़े निर्देश दिए है,

चांपा में महारानी लक्ष्मीबाई माध्यमिक शाला में निरीक्षण के दौरान बच्चों को पढ़ाते हुए मध्यान भोजन के जांच की और स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओ को बच्चों के प्रति उदारता एवं मॉनिटरिंग लगातार करें जिससे शिक्षा गुणवत्ता में कसावट के साथ-साथ अच्छे परिणाम लाने निर्देश दिए है।

Back to top button