जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का अकादमिक बैठक।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत हायर सेकेंडरी विघालय झरना में विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह के के बंजारे जी के निर्देशानुसार 6 संकुल सरहर ,झरना ,मौहडीह, दारंग, कड़ारी, लच्छनपुर के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों का अकादमिक बैठक आयोजित किया गया।
इस बैठक में मध्यान्ह भोजन,बच्चों के लर्निंग लास पर ग्रीष्मकालिन समय में कैसे पूरा करें जाति प्रमाण पत्र एवं सीजी पोर्टल के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।
बैठक की सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी द्वारा स्कूलों के निरीक्षण करते हुए इस बैठक में उपस्थिति होकर संबोधित करते हुए बच्चों के लर्निंग लास को पूरा करने पर जोर दिए, मध्यान्ह भोजन को मीनू के आधार पर पौष्टिक युक्त आहार देने पर जोर दिए, विद्यालय में सभी शिक्षकों की निर्धारित अवधि में शत-प्रतिशत उपस्थिति,उत्कृष्ट कर्तव्य निर्वहन के साथ ही साथ अपने स्कूल का डाटा सुधार करने के निर्देश दिए।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी बंजारे द्वारा जाति प्रमाण पत्र, स्कूलों में शिक्षकों एवं छात्रों की नियमित उपस्थिति, छात्रों एवं एसएमसी के सदस्यों के बैठक लेकर पीएफएमएस के माध्यम से दिए गए राशि का स्कूल में उचित उपयोगिता पर जानकारी प्रदान की गई।
सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा द्वारा आज के बैठक की उपयोगिता एवं बैठक रखने के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए सभी को अपने समय का सदुपयोग करते हुए लर्निंग लास को सीमित समय में पूरा करने पर जोर दिए।
इस बैठक में राजेंद्र तिर्की प्राचार्य, हाईस्कूल सरहर के प्रभारी प्राचार्या श्रीमती सुनीताजी एवं स्थानीय प्रभारी प्राचार्य आदरणीय महारथी यादव जी भी बैठक को संबोधित किए।
कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर राठौर शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र सरहर द्वारा एवं आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक माखन राठौर जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी कुमुदिनी द्विवेदी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी बंजारे, सहायक विकास खंड अधिकारी हिमांशु मिश्रा द्वारा मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया एवं मध्यान्ह भोजन का स्वाद भी लिया।
आयोजित बैठक अवसर पर श्रवण वैष्णव, रविन्द्र द्विवेदी, राजेश कंवर, महेश रत्नाकर, राजकुमार साहू, कल्पना चौहान,ईन्दु पटेल,छवि कौशिक सहित 45स्कूल के प्रधान पाठक उपस्थित थे।










