जांजगीर चांपा
जिला शिक्षा अधिकारी के फरमान पर भारी पड़ा प्रभारी प्राचार्य।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
जांजगीर -चांपा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश पर प्रभारी प्राचार्य इन दिनों भारी पड़ रहा है। शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरा के प्रभारी प्रिंसिपल जेपी साहू द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर के द्वारा शाला प्रबंधन समिति का गठन किया गया था जो विधिवत प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है लेकिन अपने ही द्वारा शाला प्रबंधन समिति को मनोनयन कर इस आदेश को मानने से इनकार करते हुए समिति को भंग कर नए समिति गठन करने मनमानी कर रहे हैं देखने वाली बात यह होगी कि जेपी साहू अपने मनमानी करने में सफल होते हैं या विधिवत प्रस्ताव पारित को आगे सुचारू रूप से चलाते हैं।