News

जांजगीर चांपा ब्रेकिंग, चोरों बनाया मंदिर की निशाना।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

चोरों ने शीतला मंदिर में बोला धावा,

सामने गेट का ताला तोड़, दान पेटी का तोड़ कर 2500 रुपए नगद ले गया।

गर्भ गृह में मां के 2 मुकुट को भी ले पार गए चोर

मां की मुकुट की कीमत 9000 हजार बताई जा रही हैं,

चोरों ने मंदिर 4 ताले तोड़ कर दिए वारदात को अंजाम ।

खोखरा के वार्ड नंबर 03 हंससागर तालाब के पार शीतला मंदिर में चोरों ने बोला धावा,

मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड की टीम,

जांजगीर चांपा के एडिशनल एसपी अनिल सोनी व सिटी कोतवाली पुलिस टीम भी पहुंची मौके पर।

सिटी कोतवाली जांजगीर के खोखरा का हैं मामला,

थाने में अपराध दर्ज,पुलिस जुटी जांच में ।

Back to top button