जांजगीर चांपा न्यायालय के इतिहास में पहली बार हत्या के 02 आरोपी को फांसी की सजा।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तुष्मा में 20.11.2021 को कत्तानुमा धारदार हथियार से निर्मम हत्या ग्राम पंचायत में पदस्थ पंच भागवत साहू का किया गया था हत्या कर आरोपी द्वारा पानी टंकी में चढ़कर तलवार लहराकर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया गया था जिस पर आरोपी द्वारा मीडिया के समक्ष हत्या करने का जुर्म कबूल किया गया था वही जिला सत्र न्यायालय के न्यायधीश सुरेश जोन द्वारा आज 302/34 अपराध के लिए फांसी एवं ₹50000 अर्थदंड से दंडित करने का आदेश किया गया है। लोक अभियोजक राजेश पांडे द्वारा बताया गया कि इस तरह की अपराधियों को फांसी की सजा होना सुखद क्षण है एवं जांजगीर न्यायालय के इतिहास में एक साथ दो आरोपी सुनील कुमार केवट उम्र 28 साल व सोहित केवट उम्र 23 को फांसी की सजा सुनाया जाना पहला अवसर है जो अपराधियों को अपराध करने से सोचने पर मजबूर करेगा और आने वाले समय में इस तरह की घटनाएं में कमी जरूर आएगी।