जांजगीर-चांपा जिला में कई जगह बड़ा बड़ा जुआ का लग रहा फड़ पुलिस की पहुंच से कोसों दूर।
@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जिला के शिवरीनारायण क्षेत्र में तुषमा गांव में बीते कई महीनों से लगातार जुए का फड़ लग रहा है जो पुलिस से कोसों दूर है विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि पुलिस के कुछ लोग इस पर मिले हुए हैं और लाखों रूपए दांव जुए के फड़ चला रहे हैं साथ ही क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार इसकी शिकायत पुलिस को किया जाता रहा है लेकिन अब तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने से लोगों के शक भी लाजमी है तुष्मा क्षेत्र में लगातार 2 किलोमीटर के भीतर जगह बदल बदल कर बड़ा जुआ के खेल में लाखों के दांव लगाया जाता है जिसमें जिला सहित दिगर जिले के लोग दांव लगाने वाले आते है और रोज लाखों की जुआ खेल चल रहा है, जुआ भी ऐसे जगह खेला जा रहा जहां दोनों ओर से रास्ता है और मुखबिरी करने लोग वहां मौजूद होते हैं। जिस कारण पुलिस के बड़े अधिकारी के वहां पहुंचने से पहले लोग भाग जाते हैं।