हार्वेस्टर चालक से फोनपे द्वारा अवैध वसूली उजागर, SP ने आरक्षक को तुरंत हटाया,सेटलमेंट, एक विवेचक पर बड़ी धाराएं बढ़ाने-घटाने और केस मैनेजमेंट जैसे आरोपों से कोतवाली के साख पर बड़ी आंच।

हार्वेस्टर चालक से फोनपे द्वारा अवैध वसूली उजागर, SP ने आरक्षक को तुरंत हटाया,सेटलमेंट, एक विवेचक पर बड़ी धाराएं बढ़ाने-घटाने और केस मैनेजमेंट जैसे आरोपों से कोतवाली के साख पर बड़ी आंच।
जांजगीर-चांपा में हार्वेस्टर चालक से फोनपे के माध्यम से 1,700 रुपए की अवैध वसूली का मामला सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक राजू लठेवाल को कोतवाली जांजगीर से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया है। मामले में प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है।घटना केरा चौक में वाहन चेकिंग के दौरान हुई, जहां हार्वेस्टर चालक से अवैध रूप से पैसे लिए जाने का वीडियो और प्रमाण मीडिया के हाथ लगे हैं। इससे पहले हार्वेस्टर पार कराने फोन पे से उगाही के मामले को गंभीरता से लेते हुए SP ने कहा कि वर्दी की छवि धूमिल करने वालों पर सख्त कार्रवाई होने की बात कही है।
सूत्रों के अनुसार, कोतवाली जांजगीर में लंबे समय से कुछ कर्मचारियों पर वसूली, सेटलमेंट, बड़ी धाराएं बढ़ाने-घटाने और केस मैनेजमेंट जैसे आरोपों की चर्चाएं चल रही थीं। शिकायतकर्ता ने मीडिया से गुहार लगाते हुए बताया कि वर्दी के आड़ में अवैध वसूली का बड़ा जाल सक्रिय है और वसूली से कई कर्मियों द्वारा जमीन-प्लाट खरीदने की चर्चाएं भी जोर पर हैं।मामले में जुटे मीडिया के पास महत्वपूर्ण सबूत होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना प्रबल हो गई है।
S P के इस कार्यवाही से पीड़ित को बढ़ी न्याय की उम्मीद
शिकायत का बात सुनते ही कुछ समाज के ठेकेदार द्वारा समझौता कराने पीड़ित को मनाने चल रहा बड़ा प्रयास साथ ही पूरे मामले ने पुलिस विभाग में हलचल मचा दी है।










