News
जांजगीर चांपा जिला के पूर्व एसडीएम को रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा रंगे हाथ।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की सफेद चादर ओढ़े पूर्व एस डी एम पामगढ़ डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है एसीबी ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है ACB की बड़ी कार्यवाही गरियाबंद जनपद पंचायत में सीईओ के पद में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ₹20000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है आज ACB की टीम कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची बताया जा रहा है कि बोरवेल की बिल पास करने की एवज में जनपद सीईओ द्वारा ₹20000 रिश्वत मांग की थी एसीबी की टीम ने पैसा लेते रंगे हाथों उसे धर दबोचा इस पर अभी कार्यवाही जारी है।