जांजगीर-चांपा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के शामिल हुए प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जांजगीर-चांपा जिला में आज कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक सम्माननीय कमल वर्मा के साथ राज्य कर्मचारी कांग्रेस के प्रांत अध्यक्ष बीपी शर्मा वन राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष सतीश मिश्रा राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष अरुण तिवारी क्रांतिकारी शिक्षक संघ के लेलून भारद्वाज ने जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिला के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला अध्यक्षों के साथ पदाधिकारियों सदस्यों की 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर बैठक लिए जिसमें जांजगीर-चांपा जिला के सैकड़ों कर्मचारी बैठक में शामिल हुए जांजगीर-चांपा जिला के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार के नेतृत्व में प्रांतीय संयोजक के साथ पदाधिकारियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि हमारा संगठन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जब से बना है तब से कर्मचारियों के हित के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं जैसे कोविड-19 दिवंगत कर्मचारियों के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति में तृतीय वर्ग एवं चतुर्थ वर्ग योग्यता के अनुसार देने हेतु एवं सातवा वेतन आयोग के लिए हमने लड़ाई लड़ते हुए छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को सफलता दिलाई यह आप सब की कार्यकुशलता कर्मठता का आपको श्रेय जाता है आज मैं छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक हूं मगर मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं की कमल वर्मा प्रांतीय संयोजक नहीं आप हम सब जितने भी कर्मचारी लगभग 500000 कर्मचारी हैं सभी मैं मानता हूं संयोजक के पद पर हैं और इसी विश्वास के साथ आप का समर्थन कर्मचारी अधिकारी को प्राप्त हो रहा है जिसमें कई चरण में आंदोलन हुआ आप सबका सहयोग आप सब की कर्मठता बताता है कि हम सब कर्मचारी अपने लिए लड़ रहे हैं अपने लिए लड़ेंगे और 22 अगस्त की अनिश्चितकालीन हड़ताल के प्रारंभ दिवस से आप सभी एकजुटता का परिचय देते हुए पूरे प्रदेश में किसी भी कार्यालय ना खुले तालाबंदी रहे अभी तक 88 संगठन के साथ थे मगर आज कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ ने भी अपनी सहमति दी है इस अवसर पर प्रांत के पर्यवेक्षक के रुप में आए हुए बीपी शर्मा सतीश मिश्रा ले लून भारद्वाज अरुण तिवारी ने भी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए सभी कर्मचारियों को एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया इस अवसर पर जांजगीर-चांपा जिले के जिला संयोजक विश्वनाथ जी परिहार राम किशोर शुक्ला अर्जुन सिंह क्षत्री डॉ वीके पैग्वार धन्य कुमार पांडे रमाकांत पांडे पी आर महादेवा टी पी भावे फिरथ किरण संजय राठौर राजकुमार साहू रविंद्र राठौर आरके थवाईत रंजीत सिंह राम लाल यादव डीके टंडन यशवंत पटेल आरजे वर्मा प्रवीण राठौर धर्मेंद्र यादव राधे लाल भारद्वाज शरद राठौर बी वी निर्मलकर जेपी बघेल सुरेश छत्रिय मोहन यादव डॉक्टर जैनेंद्र सूर्यवंशी संतोष साहू दिनेश राठौर सावित्री राठौर शांति थवाईत राकेश राजगीर ओम प्रकाश सोनी केके थवाईत टीकम थवाईत अशोक राठौड़ संजय अग्रवाल भीषम राठौर पवन चंदेल घनश्याम देवांगन संतोष श्रीवास प्रवीण कहरा संतोष सिंह महेश राठौर सुरेंद्र राठौर के अलावा सैकड़ों कर्मचारी नेता मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन विकास सिंह ने किया