जांजगीर के बाद अवैध प्लाटिंग में चांपा नपा क्षेत्र में हुआ एफ आई आर जमीन दलालो में मची हड़कंप।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: सीजीलाइव न्यूज की खबर का एकबार फिर बड़ा असर दिखने लगा है। अवैध प्लाटिंग के मामले में टीम ने कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पेशकश चांपा पुलिस से की है, जिस पर पुलिस दस्तावेज खंगाल रही है। सुबह से ही चांपा थाने में प्लाटिंग के कारोबार में शामिल कुछ लोगों का मजबा लगा है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद तथ्य के आधार पर एफआरआर दर्ज की जाएगी।
आपकों बता दें कि कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने अवैध प्लाटिंग व अवैध कालोनी निर्माण रोकने और कार्रवाई करने के लिए जांजगीर और चांपा में दोनों जगह टीम बनाई है। जांजगीर में पुलिस ने अवैध प्लाटिंग के मामले में पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जबकि चांपा में अब तक एक भी कार्रवाई नहीं हुई थी। इधर, मिडिया में लगातार इस मामले में खबरे प्रसारित कर रहा है। इससे कहीं न कहीं जांच टीम भी दबाव में है और कार्रवाई करने हाथ पैर मार रही है। बताया जा रहा है कि जांच टीम ने शहर के कुछ लोगां की सूची पेश करते हुए चांपा पुलिस से एफआईआर की पेशकश की है, जिसके आधार पर चांपा पुलिस सुबह से छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है इस कारोबार से जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। अब तक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की खबरें आ रही है। हालांकि पुलिस की ओर से अभी ये अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि आखिर कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि शहर में जिस तरह बेतरतीब प्लाटिंग हो रही है, उससे कहीं न कहीं शहर का बसाहट पर प्रभाव पड़ रहा है। तो वहीं संबंधित जगहों में बुनियादी सुविधा मुहैया करा पाने में भी प्रशासन नाकाम है। प्रशासन की लापरवाही से शहर में अवैध प्लाटिंग का कारोबार फलफूल रहा है।
जमीन दलालों में मचा हड़कंप
चांपा में अवैध प्लाटिंग मामले में पहली बार एफआईआर दर्ज होने की खबर फैलते ही जमीन दलालों में हड़कंप मच गया है। लोगों का कहना है कि इस कारोबार में दो दर्जन से अधिक लोगों की संलिप्तता है, लेकिन चंद लोगों के खिलाफ कार्रवाई होना समझ से परे है। हालांकि चांपा की ये पहली कार्रवाई हो सकती है। आने वाले दिनों में अभी और लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। बहरहाल, इस कार्रवाई से कहीं न कहीं अवैध प्लाटिंग के नाम पर हो रही मनमानी पर लगाम लग सकता है।