छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को महज 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में, थाना अकलतरा की कार्यवाही।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अप- क्र- 208/2022 धारा 354,354(घ) (1) भादवि पंजीबद्ध
⏩ मामले का संक्षिप्त विवरण
इस प्रकार है कि दिनांक 28-05-2022 को प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि राम कुमार यादव निवासी कटघरी बुरी नियत से, अश्लील इशारा कर हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ कर रहा था।
⏩ प्रार्थीया कि रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध अपराध क्रमांक 208/2022 धारा 354,354(घ) (1) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
⏩ प्रकरण महिला संबंधी होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम अकलतरा द्वारा आरोपी के घर दबिस देकर घेराबन्दी कर आरोपी रामकुमार यादव निवासी कटघरी थाना अकलतरा को गिरफ्तार किया गया
⏩ आरोपी को पुलिस अभीरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुध्द अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 28-05-22 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, सउनि विजय शर्मा, प्र.आर. मनोज तिग्गा, लक्ष्मीकांत कश्यप आरक्षक गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे का सराहनीय योगदान रहा।