News
छत्तीसगढ़ में सामूहिक हत्याकांड की बाढ़, आखिर कहां है सरकार- चंदेल रायपुर।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज::रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने जशपुर में तिहरे हत्या कांड की वारदात पर रोष व्यक्त किया है। उन्होंने इसके पहले मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और राज्य के दो अन्य मंत्रियों के जिले दुर्ग के कुम्हारी में चार लोगों की एक साथ हत्या तथा इसके पहले जशपुर के सीमावर्ती इलाके के जंगल में पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की सामूहिक हत्या की वारदात का हवाला देते हुए सवाल किया है कि छत्तीसगढ़ में सरकार नाम की कोई चीज है अथवा नहीं? राज्य में सामूहिक हत्याकांडों की बाढ़ आई हुई है। आखिर सरकार कहां है और क्या कर रही है? प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। हर रोज हत्या लूट डकैती बलात्कार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन सरकार के कान में इन घटनाओं का शोर सुनाई नहीं पड़ रहा है। यह सरकार सुनने की शक्ति खो बैठी है।