News

छत्तीसगढ़ में भुपेश सरकार किसान हितैषी सरकार पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर –चांपा

सेवा सहकारी समिति धुरकोट एवं गौद में पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ द्वारा पूजा अर्चना कर धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सरकार है जो कि पूरे भारत में ऐसा एकलौता सरकार है जो राजीव गांधी न्याय योजना अंतर्गत 2640 रुपए में धान की खरीदी कर रही है एवं राजीव गांधी भूमिहीन किसान मजदूर योजना अंतर्गत7000 देने का काम कर रही है इस अवसर पर शाखा प्रबंधक रेशम लाल तिवारी ग्राम पंचायत धुरकोट के सरपंच सरवन किरण संस्था प्रबंधक नागेंद्र सिंह धनंजय राठौर जवाहर साहू परदेसी कहरा लालजी कश्यप इसी तरह गौद धान खरीदी केन्द्र में चंद्रिका सिंह सुदेश शर्मा हरनारायण कश्यप जी झुरु राम कश्यप श्री उत्तम कौशिक नयन कश्यप राम फल कश्यप गोविंद राम कश्यप प्रबंधक संदीप सिंह प्रभारी राम रतन साहू आपरेटर चंडी सिंह बारदाना प्रभारी जलेश्वर राठौर आदि उपस्थित थे

Back to top button