छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा।
जिला मुख्यालय जांजगीर लिंक रोड स्थित आशीर्वाद भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के तत्वाधान में आज शिक्षक नववर्ष मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया कार्यक्रम की शुभारंभ स्वर की देवी मां सरस्वती की तैल चित्र में दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पण कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मां काली उपासक गुरुजी सनत राठौर(प्रदेश अध्यक्ष) राठौर क्षत्रिय समाज छत्तीसगढ़ ,कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी.रवि पाण्डेय सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, अवधेश राठौर प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ प्रदेश प्रतिनिधि,कैलाश कश्यप संपादक जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा विशिष्ट अतिथि का सम्मान,विकास सिंह ठाकुर जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जांजगीर चांपा, ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया साथ उपस्थित सभी पदाधिकारियों व शिक्षक, शिक्षिका ने सभी आगंतुकों का सम्मान किया,कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए अवधेश राठौर ने कहा कि संगठन की मजबूती से बड़ा बड़ा संघर्ष छोटा हो जाता है हमे हर विषम परिस्थिति में एक रहने की जरूरत है वहीं इस अवसर पर संगठन पर प्रकाश डालते हुए अपनी उद्बोधन में कहा कि आपके संगठन के संघर्ष का ही नतीजा है जो आज आप यहां तक पहुंचे ।
इंजी.रवि पाण्डेय जी ने कहा आने वाले समय पर जायज मांग में इंजी रवि पाण्डेय सबसे पहले आगे आ कर साथ देने वाला प्रथम कड़ी में खड़ा रहूंगा इस बात से आप सब आश्वस्त रहें।
वही मुख्यअतिथि सनत राठौर ने अपना उद्वोधन देते हुए कहा की जिस तरह आपने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़े और संघर्ष की कहानी लिखी साथ ही बच्चों को अपने भविष्य गढ़ने में संघर्ष कभी बाधक न बनने दिया और अथक प्रयास के बल बूते अपनी मांगों को पूर्ण कराने आने वाले समय में सफलता जरूर मिलेगी आप सबके संघर्षों में एक परिवार के सदस्य के रुप में हमेशा साथ रहूंगा। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथियों को शाल श्री फल से सम्मानित करते हुए कार्यक्रम का समापन कर भोज कार्यक्रम सम्पन हुआ। इस अवसर पर शरद राठौर कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ प्रदेश संयुक्त शिक्षक , देवेंद्र साहू सचिव,अखिलेश राठौर कोषाध्यक्ष, रामनरेश राठौर, लक्ष्मी देवांगन, राकेश पांडेय, हरनारायण यादव, पुनीत मधुकर, जयंत क्षत्रि, सुखदेव सूर्य, प्रमोद टंडन, विश्वनाथ, दिनेश,( रमेश कारके, ज्योति तिवारी, हेमपुष्पा चंद्रा, संध्या रानी, मधु, सारिक सिंह महिला विंग), व संघ से समस्त शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यकारी अध्यक्ष शरद राठौरने किया व आभार प्रदर्शन अध्यक्ष विकास सिंह ने किया।