News

छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कार्यालय केरा रोड जांजगीर के प्रथम तल का भूमि पूजन संपन्न।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला कार्यालय केरा रोड जांजगीर के प्रथम तल का भूमि पूजन जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति श्री बीएल खरें ,जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्रीमती कुमुदिनी बाग द्विवेदी, सेवा निवृत पुलिस निरीक्षक सी एल सिंह जिला समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन राजकुमार तिवारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार के आतिथ्य में प्रथम तल का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शक्ति बीएल खरे ने संगठन के कार्यों को सराहना करते हुए किसी भी प्रकार की सहयोग के लिए आगे बढ़ चढ़कर सहयोग करने की अपील की जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर श्रीमती द्विवेदी ने कहा जांजगीर-चांपा जिला में छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ हमेशा किसी भी स्थिति हो जैसे कॉविड के समय कर्मचारी एवं आम नागरिकों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर फल दवा भोजन की व्यवस्था किए इसी प्रकार जिले से मजदूर किसान कर्मचारी जो भी कर्मचारी भवन में आते हैं उनकी व्यवस्था करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं हमें ऐसे संगठन पर नाज है सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सीएल सिंह ने कहा यह संगठन जांजगीर में हर वर्गों के लिए हर समय सहयोग के लिए तत्पर रहता है चाहे चुनाव हो या गरीबों की सेवा हो हर संभव प्रयास करते हैं मैं इस सेवा कार्य के लिए भवन निर्माण हेतु ₹51000 देने की घोषणा करते हुए भवन जल्द बनने की कामना करता हूं विकास खंड शिक्षा अधिकारी बीके लहरें ने कहा हमारे देश में चार मठ है जो विश्व में प्रसिद्ध है इसी प्रकार से हम चाहते हैं और सभी कर्मचारियों का साथ रहे प्रयास रहे कि यह कर्मचारियों किसानों मजदूरों के लिए यह एक नया मठ के रूप में जाना जाए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक विश्वनाथ सिंह परिहार ने कहा यह संगठन अग्रणी है और हर कार्य के लिए हर समय तत्पर रहता है हम हर संभव पूर्ण सहयोग करने के लिए आश्वस्त करते हैं अर्जुन सिंह क्षत्रिय ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी अपनी सहभागिता निभाने के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में सहयोग हेतु निवेदन किया
इस अवसर पर सुरेश सिंह क्षत्रिय संतोष सिंह बैस पवन सिंह चंदेल विकास सिंह कमलेश्वर दास वैष्णव बलराम जलतारे संतोष श्रीवास हीरा लाल कर्ष जी आर कर्ष राजेन्द्र शर्मा योगेश बनर्जी तुलाराम कश्यप शरद राठौर बृजपाल कुम्भकार कालेश्वर सुखनंदन कौशिक अशोक राठौर फिरत किरण बृजभान सिंह दुर्गा राठौर टीकम थवाईत एवं घनश्याम देवांगन सहित कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे आभार प्रदर्शन संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश क्षत्री किया कार्यक्रम का संचालन विकास सिंह के द्वारा किया गया

Back to top button