छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एन्ड इण्डस्ट्रीज इकाई – नैला – जांजगीर एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के तत्वाधान में होगा टीकाकरण महाअभियान का आयोजन।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::छत्तीसगढ़ चेम्बर आफ कामर्स एन्ड इण्डस्ट्रीज इकाई – नैला – जांजगीर
एवं श्री अग्रसेन सेवा समिति नैला जांजगीर के तत्वाधान में होगा टीकाकरण महाअभियान का आयोजन। कल दिनांक 18.07.2022 सोमवार एवं 19.07.2022 मंगलवार को सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक अग्रसेन भवन नैला में
करोना से सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशाल टीकाकरण कराया जा रहा है
आयोजक समिति द्वारा अपील किया गया है
ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण का लाभ लें एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाकर इस टीकाकरण के महाअभियान में सहयोगी बने और अभियान को सफल बनायें।
नोट:-
1).यह सभी वर्गों के लिए रखा गया है इसमें 18+ से ऊपर कोई भी व्यक्ति बूस्टर, पहले एवं दूसरे डोज के पात्र सभी लोग टीका लगवा सकते हैं।
2) 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिये बच्चों का टीका कोर्बीवैक्स भी उपलब्ध रहेगा
एवं उससे अधिक उम्र के बच्चों के लिए कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगा।
(प्रथम एवं द्वितीय डोज)
3). बूस्टर डोज के लिए द्वितीय टीके से कम से कम 6 माह का अंतर होना चाहिए अर्थात जिनको सेकंड डोज दिसंबर 2021 में लगी है वह पात्र माने जाएंगे।
4).साथ में आधार कार्ड अवश्य लायें।
5).टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन अग्रसेन भवन में किया जायेगा।
6) यह टीकाकरण पूर्णता निशुल्क है ।
7) इसमे कोवैक्सीन, कोविशील्ड , कोर्बीवैक्स टीका उपलब्ध रहेगा।