News

चोरी की मोटर सायकल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना जांजगीर की कार्यवाही ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कोतवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी को रोकने के विशेष टीम का गठन किया गया
➡️ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मोटर सायकल चोरी की घटना को रोकने व आरोपियों की पता तलाश हेतु गठित टीम टीम को मुखबीर से सूचना मिली की कलेश उम्र 30 वर्ष निवासी खिसोरा थाना नवागढ़ चोरी का मोटरसाइकिल को लेकर खपाने की फिराक में नया बस स्टैंड जांजगीर के आसपास घूम रहा था
➡️ आरोपी कलेश को पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ करने पर मोटर साइकिल के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना और कोरबा जिला से चोरी करना स्वीकार किया।
➡️ आरोपी के कब्जे से चोरी का मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स सिल्वर कलर क्रमांक सीजी 11ER 3853 को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर इस्तगासा क्रमांक 04/22 धारा 41(1-घ) जा फौ / 379 भादवि के तहत् कार्यवाही की गई
➡️ आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 24-05-22 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना जांजगीर के सउनि भरत राठौर एवं आरक्षक दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा

Back to top button