चांपा के फिल्टर प्लांट रोड में शासकीय जमीन को बेजा कब्जा कर बना रहे मकान, प्रशासन ने जांच कर निभाई औपचारिकता, कार्रवाई करने कांप रहे हाथ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::शहर के फिल्टर प्लांट रोड के किनारे शासकीय जमीन पर बेजाकब्जा कर निर्माण जारी है, फिर भी प्रशासन की आंख नहीं खुल रही है। बताया जा रहा है इस बेजाकब्जा की जांच तहसीलदार ने कराई है, लेकिन फिर भी वहां धड़ल्ले से निर्माण होना समझ से परे है। इस पूरे मामले में शिवसेना अब सामने आ रही है।
गौरतलब है कि चांपा के फिल्टर प्लांट पानी टंकी रोड के किनारे से लगी लक्ष्मी कोलोनाइजर की निजी भूमि है, जहां प्लांटिंग का काम चल रहा है। कहा यह भी जा रहा है कि उक्त भूमि को कुछ लोगों ने पहले खरीदी, फिर उसी भूमि की आड़ में सड़क किनारे की शासकीय भूमि पर धड़ल्ले से कब्जा कर निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। पहले वहां एक दो दुकान बनी, लेकिन इनमें से एक दुकान को तोड़कर अब तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले चांपा के रेलवे स्टेशन के सामने शासकीय भूमि पर कई दशक से दुकान चलाने वालों को नहीं बख्शा गया था। उनकी दुकानों पर बुलडोजर चला दिया गया था। अब भी सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी छीन गई है। अब इस तरह के मामले में कार्रवाई करने प्रशासन के हाथ कांप रहे हैं। शिवसेना प्रमुख ओंकार सिंह गहलौत का कहना है कि शासकीय जमीन पर हो रहे बेजाकब्जा की पुष्टि जब जांच में हो गई है, तो प्रशासन आखिर इस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है। इस पूरे मामले में प्रशासन को एक बार ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन किया जाएगा।