News

घुमंतू,मानसिक रोगियों का किया रेस्क्यू कर उपचार की सुविधा दी जाएगी।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे के आदेशानुसार जिले में घुमंतू मानसिक रोगियों को बेहतर उपचार सुविधा मुहैया कराने रेस्क्यू किया जाएगा।
मानसिक रोग से ग्रसित गंभीर मरीजों को जिले के विभिन्न स्थानों जैसे रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, सार्वजनिक स्थानों, सड़क आदि जगह जहाँ पर मानव निवास संभव नहीं है, ऐसी जगहों से विक्षिप्त, घुमंतू गंभीर मानसिक रोगियों का रेस्क्यू (बचाव अभियान) चलाया जाएगा।
जिला चिकित्सालय जांजगीर में संचालित स्पर्क क्लीनिक में संबंधित व्यक्ति का स्क्रीनिंग कर मानसिक रोगी पाये जाने पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सालय, सेंदरी, बिलासपुर में बेहतर ईलाज हेतु भर्ती किया जाएगा। मानसिक मरीज नहीं होने अथवा उपचार उपरांत स्वस्थ हुए मरीज को शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
विक्षिप्त, घुमन्तु गंभीर मानसिक रोगियों की जानकारी दिए जाने के लिए स्पर्श क्लीनिक, जिला चिकित्सालय जांजगीर के दूरभाष संपर्क नम्बर- 9131348362, 7000527572, व्हाट्सअप नम्बर- 9926135757 से
और ईमेल आई डी. dmhpjanjgirchampa@gmail.com है पर जानकारी भेजी जा सकती है।

Back to top button