गौ सेवा आयोग अध्यक्ष के गृह जिला गौठान में भूख से 90 गायों के मौत से प्रदेश भर में मची हड़कंप।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::गौ सेवा आयोग अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास के गृह निवास से 22 किलोमीटर दूर व कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल के गृह ग्राम भैंसों गांव के गौठान में भुख से अब तक 90 गायों के मौत से प्रदेश हड़कंप मच गया है कांग्रेस सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरवा बाड़ी योजना पूरी तरह विफल नजर आ रही है। कैबिनेट मंत्री रामकुमार पटेल के गृह ग्राम के गौठान में पिछले एक माह से 90 गायों की मौत हो चुकी है जबकि रामकुमार पटेल कल ही गौठान में जा जाकर सरकार की योजनाओं के बारे लोगो के आंखो में धूल झोकते हुए चिल्ला चिल्ला सरकार की पीठ थपथपा रहा था जबकि उसके गृह ग्राम में इस तरह घटना घट जाना सरकार के साथ गौ सेवा आयोग की तमगा लेकर राजनीति घोड़े पर सवार और कैबिनेट मंत्री दर्जा लेने वाले पटेल के लिऐ शर्मनाक हैं, आनन-फानन में सरपंच द्वारा मरे गाय के मांस छिलने व हड्डी बिनने के लिए एक मोची को 4000 महीने देकर गौठान में मरे हुए मवेशी को हटाने के लिए लगाया गया है