News
गुजरात चुनाव में कश्मकश चाचा–भतीजा और ननंद–भाभी आमने सामने।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
“गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी भी घोषित करने शुरू कर दिए हैं। हाल में पार्टियों द्वारा जारी की गईं उम्मीदवारों की लिस्ट से पता चला की कई सीटों पर इस बार चुनाव काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें कि अंकलेश्वर सीट पर पहले सगे चाचा-भतीजा आमने-सामने थे और इस चुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी विजय सिंह पटेल हैं और बीजेपी से उनके भाई ईश्वर सिंह पटेल उम्मीदवार हैं, ये दोनों सगे भाई हैं।
इसी कड़ी में जामनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अपना उम्मदीवार नैनाबा को बनाया है वहीं बीजेपी से उनकी सगी भाभी रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा को उम्मीदवार घोषित किया है।