गांवों की तस्वीर अब बदलने के लिए प्रदेश व जनपद की सरकार प्रतिबद्ध.पुष्पेंद्र प्रताप।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत धुरकोट के आश्रित ग्राम मरकाडीह में जनपद पंचायत विकास निधि से नवागढ़ जनपद के उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के कर कमलों से 4लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया गया।इस अवसर पर ग्राम वासियो को संबोधित करते हुए जनपद पंचायत के ऊर्जावान उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली सरकार किसान और छत्तीसगढ़यो की सरकार है,जो विकास के लिए प्रतिबद्ध है,जनपद पंचायत नवागढ़ भी गांवों की तस्वीर बदलने के लिए लगातार प्रयासरत है।इस अवसर पर ग्राम के सरपंच श्री सरवन किरण,उपसरपंच,रामसरकार कश्यप,पंच संतोष कश्यप,घनश्याम कश्यप,श्रीराम कश्यप,किरण धीवर,अमृत लाल सूर्यवंशी, सचिव प्रकाश साहू,रामजी कश्यप,संमेलाल कश्यप,रामेश्वर वकील,अमृत लाल,रामचंद सीता राम,इतवारी यादव,देवनारायण, हरिचंद,जयपाल,रामरतन,सुभाष,रामप्रसाद,चंद्र कश्यप,गौरीशंकर,चैतू,राम जी सहित बड़ी संख्या मे ग्राम धुरकोट के सम्मनिय ग्रामवाशी उपस्थित थे।