News

विवाह एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम के लिए एसडीएम जारी करेंगे अनुमति।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला मैकिस्ट्रेट जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कोरोना वायरस और कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण के नियंत्रण तथा रोकथाम के लिए एवं आमजनों की सुरक्षा के लिए जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में जांजगीर-चांपा जिले में विवाह कार्यक्रम एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम की अनुमति प्रदान किए जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को अधिकृत किया गया है। विवाह कार्यक्रम एवं अंत्येष्टि कार्यक्रम की अनुमति संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से प्राप्त की जा सकेगी।

Back to top button