News

खेत में कराई डिलीवरी, फिर छोड़ भागी निर्मोही मां रोने की आवाज सुनकर पहुंचा किसान तो मिली नवजात, आसपास पड़ा था खून; बच्ची स्वस्थ, डॉक्टरों की निगरानी में।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::​​​​ जांजगीर में सोमवार सुबह एक नवजात बच्ची खेत में रोते हुए मिली है। वहीं आसपास खून के निशान भी मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि मौके पर ही डिलीवरी कराने के बाद बच्ची को छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वह पूरी तरह से स्वस्थ बताई जा रही है। मामला पामढ़ थाना क्षेत्र का है।

 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत भुईगांव में सोमवार सुबह करीब 6 बजे एक व्यक्ति खेत में काम करने के लिए गया तो उसे बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह मौके पर पहुंचा तो एक नवजात पड़ी हुई थी। बच्ची की नाल तक नहीं काटी गई थी। इस पर किसान ने अन्य ग्रामीणों और सरपंच को इसकी जानकारी दी। वह पहुंचे और मितानिन के साथ बच्ची को घर ले गए। इसके साथ ही डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी।

 

आसपास क्षेत्र में गर्भवती महिला को लेकर जुटा रहे जानकारी

पुलिस ने बच्ची को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बच्ची को स्वस्थ बताया है। मितानिनों और सरपंच ने बताया कि खेत में जिस जगह बच्ची मिली है, वहां आस-पास बड़ी मात्रा में खून फैला हुआ था। ऐसे में आशंका है कि खेत में ही महिला का प्रसव कराया गया। इसके बाद बच्ची को छोड़कर मां भाग निकली। मितानिनों की टीम को अलर्ट किया जा रहा है कि आसपास के क्षेत्र में गर्भवती महिला का पता लगाएं।

Back to top button