News

कोलकाता की महिला डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या के विरोध में नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामूहिक अवकाश।

 

कोलकाता के आर. जी. मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस नृशंस घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन के आह्वान पर आज नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सकीय अधिकारी और कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे।

इस अवसर पर बीएमओ नवागढ़, डॉ. नरेश साहू ने आम जनता से अपील की कि इस घटना ने पूरे देश को व्यथित कर दिया है, और अब समय आ गया है कि अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए कठोर नियम बनाए जाएं। उन्होंने बताया कि संघ के आह्वान पर आज OPD सेवाएं पूर्णतः बंद रहेंगी, हालांकि आपातकालीन सेवाओं को चालू रखा गया है ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो।

विरोध प्रदर्शन में डॉ. यसपाल खन्ना, डॉ. प्रसांत बंजारे, डॉ. अभिषेक आहूजा, डॉ. आलोक कश्यप, डॉ. रजत साहू, विजय निर्मलकर, जमुना कश्यप, रूप धीवर, नीलिमा मसीह, सविता नंद, ओम कर्ष, प्रतिभा, लव सिंह, बहोरिक पंकज, जलेश साहू, टुकेश्वरी, मंजू लक्ष्मी, दुर्गेश निर्मलकर, गोपी साहू, धनंजय सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की।

इस सामूहिक अवकाश और विरोध प्रदर्शन का उद्देश्य न केवल दोषियों को सजा दिलवाना है, बल्कि भविष्य में ऐसे घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा प्रावधानों की मांग करना भी है।

Back to top button