News

कोरोना वायरस के आहत के साथ टीम मानवता की अपील बूस्टरडोज लगवाएं, सावधानी ही बचाव,कोई भी अफवाह न उड़ाए जमाखोरी बढ़ती है। हिंदुस्तान में हालात बेहतर।

@ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा

 

एक बार फिर कोरोनावायरस की दस्तक के बीच टीम मानवता सामने आई है टीम मानवता ने सभी से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है बचाओ ही उपाय है जिन्होंने बूस्टर दोज नहीं लगवाया है बूस्टर लगाएं मास्क का उपयोग करें पैनिक मत हो और साथ ही साथ ही मानवता ने अपील किया है कि कोरोना को लेकर कोई भी अफवाह ना फैलाएं जमाखोरी बढ़ती है, महंगाई पर असर पड़ता है। अभी हिंदुस्तान में खतरे जैसी कोई हालात नही है। बस थोड़ी सावधानी रखें। कही भी कुछ भी दिक्कत होने से टीम मानवता से संपर्क कर सकते है।

अभिषेक – 9907103856

प्रिंस – 9993869984

कैलाश 6262111002

टीम मानवता

Back to top button