News
केन्द्र सरकार कि योजना पर कोटवार की मनमर्जी भारी, 21वी सदी में भी ग्रामीण तालाब के पानी पीने पर मजबूर,नही है ज़िम्मेदार को कोई सरोकार।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की,जांजगीर–चांपा
केन्द्र सरकार की योजना से ग्रामीण हो रहे वंचित सड़क और पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण बलौदा ब्लॉक के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत हथनेवरा के ग्रामीण आज अपनी समस्या को लेकर कलेक्ट्रेड पहुंचे थे जहां नल जल योजना के निर्माण कार्य को कोटवार द्वारा अपने कोटवारी जमीन से नहीं जाने देने का हवाला देते हुए कार्य को रोक दिए है साथ ही तालाब किनारे से बसाहट की ओर जाने के सैकड़ो ग्रामीणों के लिए रास्ते भी नहीं है ऐसे में ग्रामीणों के फरियाद सुनने वाले कोई नही है ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब के पानी पीने मजबुर है जिससे बच्चे लोग बीमार पड़ रहे है और सरकारी सुविधा से वंचित है।