कुम्हीपटिया पंथ के वयोवृद्ध संत* *बाबा नारायण दास जी का निधन,कल 11 बजे नगझर में होगा अंतिम संस्कार।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: कुम्हीपटिया पंथ के धर्मगुरु वयोवृद्ध संत बाबा नारायण दास जी का शरीर आज शाम को शांत हो गया । उनकी आयु सौ वर्ष से अधिक बताई जाती है। वे पिछले एक वर्ष से नगझर में रह रहे थे। वे जड़ी बूटियों से रोगियों का इलाज करते थे और अलेख महिमा के प्रचार के लिए हमेशा घूमते रहते थे। शांति और कल्याण के लिए उन्होंने अनेक स्थानों पर यज्ञ किया था जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए थे। वे इस पंथ की पुरानी पीढ़ी के अंतिम साधु थे। कुम्ही पटिया पंथ के प्रसिद्ध संत बाबा हिंगलदास जी के प्रमुख शिष्य थे।
जब तक वे स्वस्थ थे तब तक किसी एक ग्राम में एक दिन से अधिक नही रुकते थे और पैदल ही यात्रा करते थे। और दिन में केवल एक समय ही भोजन करते थे। उन्होंने चुरतेली, कपरतूंगा, भाटाकोना , दुर्गपाली एवं चिचोली ग्राम में छोटे छोटे आश्रम का निर्माण किया। अस्वस्थ होने के बाद वे ग्राम नगझर में लोकेश चंद्रा के कृषि फार्म में रह रहे थे।आज शाम 7 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। कल दिनांक 25 जनवरी की सुबह 11 बजे लोकेश चंद्रा नगझर के कृषि फार्म में उन्हें समाधि दी जाएगी। सर्व संबंधितों से अनुरोध है कि उक्त समय पर बाबा जी श्रद्धांजलि देने के लिए उनकेअंतिम संस्कार में शामिल होने का कष्ट करें।