किसान भाई बहनों के स्वाभिमान की रक्षा मेरी प्राथमिकता – व्यास कश्यप।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कृषि ऊपज मंडी के नवीन समिति नैला जांजगीर का पदभार कार्यक्रम संपन्न हुआ। नवनियुक्त समिति के अध्यक्ष व्यास कश्यप, उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, सदस्य गण कृष्णा प्रजापति, दिलीप राठौर, शिवप्रसाद कश्यप, गोविंद साहू, व्यापारी प्रतिनिधि सुभाष पाण्डेय ने पदभार ग्रहण किया। कृषि ऊपज मंडी के सचिव ए के रिजवी ने पदभार ग्रहण कराया। कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेस जनों, कृषकों और व्यापारी बंधुओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष व्यास कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान भाई बहनों के स्वाभिमान की रक्षा मेरी पहली प्राथमिकता होगी। इस नियुक्ति के लिए मैं प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट करता हूं। प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे जनकल्याण कारी योजनाओं से किसान परिवार को जोड़ना और उन्हें मिलने वाले लाभ को सुचारू रूप से दिलाना में परम दायित्व होगा। सभा को रघुराज प्रसाद पांडेय, राघवेन्द्र कुमार सिंह, मोतीलाल देवांगन, चुन्नीलाल साहू, दिनेश शर्मा, रवि पाण्डेय, भगवान दास गढ़ेवाल, बिशुन कश्यप ने भी संबोधित किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम का संचालन परस शर्मा एवम आभार मंडी सचिव ए के रिजवी ने किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रमेश पैगवार, रफीक सिद्दीकी, विवेक सिंह सिसोदिया, शिशिर द्विवेदी, पंचराम यादव, गोविंद कश्यप, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष गण शत्रुहन दास महंत, चिंताराम राठौर, रामबिलास राठौर, राधे थवाईत, गुलाब कौशिक, दिनेश पाण्डेय, ऋषि शर्मा, राघवेन्द्र पाण्डेय, पवन कश्यप, अजीत सिंह राणा, संजय केदार अग्रवाल, अनिल राठौर, परमेश्वर राठौर, शिवकुमार तिवारी, राकेश कहरा, बसंत अग्रवाल, कमल साव, रफीक खान, बजरंग शर्मा, महेश पटेल, सुखराम गढ़वाल, राजकुमार यादव, घनश्याम कश्यप, नंदू कश्यप, भाई लाला सिंह, मोती पटेल, चंद्रशेखर कश्यप, किशन आदित्य, शिव यादव, उमेंद्र कश्यप, अशोक सोनवानी, बल्ला सिंह, प्रदीप यादव, संदीप तिवारी, देवी राम कश्यप, भरत कश्यप, प्रशांत तिवारी, बसंत कटकवार, मनोज राठौर, संजय राठौर, भोला राठौर, प्रकाश राठौर, विजय जैन, पवन अग्रवाल सहित कृषक गण उपस्थित रहे।
व्यापारी संघ पदाधिकारी ने किया स्वागत
नवनियुक्त अध्यक्ष व्यास कश्यप एवम कार्यकारिणी सदस्यों का पुष्प गुच्छ मनोज पालीवाल, शैलेश भोपालपुरिया, बांके अग्रवाल, हरि मोदी, विष्णु देवांगन और अंकित मोदी ने स्वागत।