कांग्रेस पार्षद बंछोर के हत्या में 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: भिलाई के औद्योगिक क्षेत्र हथखोज वार्ड-2 के कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर हत्याकाड के तीन आरोपियो को पुलिस ने जांजगीर-चांपा जिले से तथा चौथे आरोपी को भिलाई से गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने सूरज बंछोर के चारो आरोपियो के नामो का खुलासा नही किया है ।बताया जाता है कि पकडे गये आरोपियो से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले का खुलासा सोमवार देर शाम तक पुलिस कर सकती है । पुलिस ने हत्या में शामिल 3 आरोपियों को जांजगीर-चांपा जिले से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य एक आरोपी को भिलाई से पकड़ा गया है। हालांकि, वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया है। यह पुलिस ने अभी नहीं बताया है। जानकारी के मुताबिक, 15 नवंबर की रात 9.30 बजे हथखोज बंधवा तालाब में मंदिर के पास वहीं के पार्षद सूरज बंछोर की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। सूरज को धारदार हथियार से पीट-पीटकर मारा गया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। पार्षद का शव तालाब के पास ही मिला था। वीवीआईपी क्षेत्र मे जुआ खिलाए जाने और वहीं पर कांग्रेसी पार्षद की हत्या के बाद दुर्ग पुलिस काफी दबाव में थी।
इस मामले में सीएम और गृहमंत्री ने भी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सूरज की हत्या के मामले में जुआ खेलने-खिलाने और पैसों के लेन-देन का विवाद भी सामने आया था। मौके से पुलिस ने ताश के पत्ते और शराब की कुछ बोतलें भी बरामद किया था।