News

कलेक्ट्रेट परिसर में शौचालय दिखा रहा,स्वच्छ भारत मिशन को आईना, पैखाना को बना डाले मैखाना खिड़की के बाहर दिख रही शराब की बोतले एवं डिस्पोजल।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा::कलेक्टर परिसर में शौचालय की स्थिति बद से बद्तर हो चुका है गंदगी और बदबू की भरमार है सार्वजनिक शौचालय होने के कारण कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आए आम लोग भी इस गंदगी से भरा शौचालय को उपयोग करने मजबूर है यहां पदस्थ स्वीपर को किसी तरह शौचालय की सफाई पर ध्यान नहीं है,जबकि पुरुष और महिला शौचलय दोनो की स्थित अत्यंत ही दैनीय है।लोगों को जिला के बड़े कार्यालयों में इस तरह की गंदगी का सामना करना पड़ेगा ये शायद यहां आने वाले को अंदाजा नहीं था वही परिसर के भीतर शौचालय के आसपास लगे स्टॉप एवं वहां से गुजरने वाले लोगों को बदबू दार माहौल से कई बार आना जाना पड़ रहा है

पैखाना है या मैखाना।
खिड़की के बाहर शराब की बोतल सहित दर्जनों डिस्पोजल दिखाई दे रहा है कलेक्ट्रेट परिसर में इस तरह की मादक पदार्थ का सेवन करना कई सवालों को जन्म दे रहा है आखिर कौन है जो परिसर के भीतर में जाम छलकाने का हिम्मत दिखा रहा है।

छत से लगातार टपक रहा है पानी
शौचालय के अंदर गंदगी का आलम तो है ही लेकिन ऊपर से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है जिससे वहां जाने में कई तरह की समस्याएं का सामना करना पड़ता है नल में ठीक से पानी नहीं लेकिन छत से पानी टपक रहा है आखिर बरसात से पहले इसकी मरम्मत पर जिम्मेदार लोगों ने क्यों नहीं दिया ध्यान क्या जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कार्यालय सिर्फ अपने हाजिरी बजाने के लिए ही आते हैं जैसा प्रतीत हो रहा है।

Back to top button