News
टीम मानवता कर रही है मानव जीवन में खुशहाली लाने का प्रयास।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज बिलासपुर::कोरोना काल से लेकर टीम मानवता द्वारा किए गए कार्य को हर वर्ग ने सराहा है साथ ही पिछले 1 वर्षों से मानव जीवन सहित कई मुद्दों पर काम किया है चाहे वह शिक्षा हो या स्वास्थ्य हमेशा मानवता की योद्धाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खुद को खतरे में डाल कर कई कार्य सफलता पूर्वक किया इसी बीच आज मरी माई मंदिर बिलासपुर के पास कुष्ठ रोग से पीड़ित बस्तियों रहवासियों के लिए नए चादर,मच्छरदानी, कपड़े, फल आदि वितरण किया गया और आने वाले बरसातों को देखते हुए टूटे हुए मकानों की मरम्मत की जल्द रूपरेखा बनाई जाएगी इस सेवा कार्य में उम्मीद एक किरण से पिंकी अग्रवाल,वत्सला से भारती मोदी और टीम मानवता से मनीषा जायसवाल और शिल्पी मठोरिया चौधरी ऑक्सिजन मैन अभिषेक ठाकुर ने सराहनीय कार्य कर मानवता का परिचय दिया।













