कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने स्टेशनपारा आत्मानंद स्कूल भवन का किया निरीक्षण।
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज हिम्मत सच कहने की, सक्ती
विकासखंड सक्ती के स्टेशनपारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के भवन का गुरुवार को कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण संबंधी जानकारी ली और साथ ही साथ स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने भवन के वर्तमान स्थिति को देखते हुए एसडीओ और सीएमओ को जल्द से जल्द स्कूल में काम शुरू करने के निर्देश दिये।
स्कूल के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के सामने आयी समस्याय:
शौचालय की समस्या, कक्षाओं में फ्लोरिंग, ग्रीनबोर्ड, क्लास रूम बढ़ाने की समस्या, बिजली से संबधित दिक्कते, साइकिल पार्किंग की समस्या, रसोई घर की दिक्कते, आदि। सभी समस्याओं को सुनते ही कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने नगर पालिका सीएमओ सौरभ को तुरंत फ़ोन करके स्कूल बुलवाया और जल्द से जल्द सभी समस्याओं को दूर करने के आदेश दिये।
कलेक्टर ने स्कूल के सामने कई वर्षों पुरानी जर्जर बिल्डिंग को देखते हुए तत्काल उसे गिराकर बच्चो के बैठने के लिए नए क्लासरूम बनाने के निर्देश दिये। खाली पड़ी जगह को इस्तेमाल में लाकर साइकिल पार्किंग बनाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने पुरानी जर्जर बिल्डिंगों को काफ़ी बारीकी से देखा। इस दौरान एसडीओ और सीएमओ सहित बहुत से अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कलेक्टर पन्ना लगातार इस स्कूल का दौरा करते आ रहे हैं। इनकी ही मॉनिटरिंग में इस स्कूल भवन को सुधारने का काम होने रहा है। कलेक्टर ने बताया इस सरकारी स्कूल में सभी आधुनिक सुविधाएं होनी चाइए। क्लासरूम, स्मार्ट क्लास, लैब, कैंपस लाईब्रेरी, ओपन एरिया। उन्होंने पूरे स्कूल कैंपस का निरीक्षण किया हर कक्षा के अंदर जाकर सभी विद्यार्थीयो से बाते की। कुछ बच्चे कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को देखते ही बहुत ही मासूमियत से उनके पास जाकर उनसे अपनी समस्याय बताई जिन्हें सुनते ही उन्होंने तुरंत ही निराकरण के निर्देश दिये और कहा बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ेंगे।