कलेक्टर ने खटोला गौठान का औचक निरीक्षण किया, व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के दिए निर्देश।
जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़:: 2 दिसंबर, कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने अकलतरा तहसील की ग्राम पंचायत खटोला के गौठान का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अकलतरा जनपद सीईओ को गौठान में आर्थिक, व्यवसायिक गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी समूहों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास करें।
कलेक्टर ने मछली पालन में संलग्न समूह के सदस्यों से कहा कि मछली विभाग के अधिकारियों के मार्गनिर्देशन में उत्पादन को बढ़ाने के लिए समुचित प्रयास करें। साथ ही डबरी के मेढ़ में भी फलदार पौधे का रोपण करें। मुर्गी पालन, सब्जी उत्पादन एवं जैविक खाद उत्पादन के लिए गौठान में संलग्न समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोधन न्याय योजना के तहत खरीदे गए गोबर तथा तैयार किये गये खाद की बिक्री के संबंध में भी जनपद सीईओ से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, तहसीलदार व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।