News

कलेक्टर ने किया हमर लैब का निरीक्षण शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश हमर लैब से मिलेगी सस्ती दरों पर टेस्टींग की सुविधा,राज्योत्सव के अवसर पर होगा आरंभ।

ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा:: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला अस्पताल में नव निर्मित हमर लैब भवन का निरीक्षण कर शीघ्र पुरा करने के निर्देश संबंधीत एजेन्सी को दिए। ताकि जिले के आमजनों को सस्ती दरों पर टेस्टींग की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल सके। कलेक्टर श्री सिन्हा ने इसमें उपयोग होने वाले मशीनो एवं उनके रखरखाव के संबंध में सिविल सर्जन डां अनिल जगत से जानकारी लीं। डां जगत ने बताया कि हमर लैब से बीमारी से संबंधीत निदान के लिए लगभग 100 (एक सौ) प्रकार की जांच की सुविधा आमजनता को मिलेगी। उन्होंने बताया कि कई प्रकार की जांच अभी जिले से बाहर जाकर करवाना पड़ता है उससे जनता को राहत मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्रों में सस्ती दरों पर विभिन्न तरह की जांच की सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा हमर लैब स्थापित की जा रही हैं। इस अवसर पर सीएमएचओ डां आर एस सिंह,डीपीएम श्रीमती टोप्पो उपस्थित थे।

Back to top button