News

बिना अनुमति अवैध रूप से राखड़ डंप किए जाने के विरोध में किया धरना प्रदर्शन।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::ग्राम पंचायत कैथा के आश्रित ग्राम गुड़रुकला में बिना किसी अनुमति के सड़क के दोनों तरफ अवैध रूप से राखड़ डम कर दिया साथ ही तलाब को पाटने आरकेएम पावर प्लांट पर आरोप लगाते हुए,छत्तीसगढ़ क्रांति सेना ने धरना प्रदर्शन किया धरना प्रदर्शन से पहले गुड़रुकला गांव में पदयात्रा किया ग्रामीणों ने अपनी समस्या जानकारी छत्तीसगढ़ क्रांति सेना को दी तो इसके प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र राठौर ने मिलकर तहसीलदार कमल कुमार पाटनवार को ज्ञापन सौंपा राखड़ डंप को हटाने का मांग किया। इसको लेकर आज धरना प्रदर्शन भी किया गया मौके पर तहसीलदार व थाना प्रभारी ने समझाइस दी तहसीलदार के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ इस दौरान छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष अतुल दास महंत कोरबा जिला संयोजक जैनेंद्र,कोरबा जिला अध्यक्ष अचलदास महंत , जांजगीर जिला संयोजक भूपेंद्र रात्रे, सक्ति जिला संयोजक दीपक यादव, जिला मीडिया प्रभारी रामपाल कश्यप, भोला कश्यप, योगेश कुर्रे,योगेश कश्यप, अखिलेश रॉयल, दीपेश हिमधर, खेमपाल कश्यप अउ सैकड़ो छत्तीसगदिया क्रान्ति सेना के सेनानी और ग्राम कैथा और गुडरुकला के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ग्रामीणों ने बताया कि इसके लिए न तो अनुमति लिया गयाहै नहीं ग्रामीणों को विश्वास में लिया गया है, इससे लोगों को स्वास्थ खराब हो रहा है राखड़ का भारी वाहनों के वजह सड़क भी खराब हो रहा है ग्रामीणों ने पंचायत पर इस दिशा अबतक कोई उचित कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया है।

Back to top button