News

करोड़ो की लागत से बने गौठान को बना दिया सामाग्री भंडारण कक्ष, सरपंच सचिव ने बनाया सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट का मजाक।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::जिला मुख्यालय जांजगीर चांपा से ग्राम पंचायत जर्वे चांपा बलौदा ब्लाक के सरपंच सचिव द्वारा उदासीनता साफ देखी जा सकती है जिस तरह छत्तीसगढ़ सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा घूरवा गरवा बारी योजना के तहत् ग्रामीण संस्कृति को सहेजने बेड़ा उठाने वाले सरकार के साथ साथ ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव सहित विभागीय अमला भारी जद्दोजहद कर रहे हैं, जहां मवेशी रखना हैं और उसके के लिए चारा पानी ही रखना है अन्य कोई भी समान रखने के लिए नहीं है, जबकि यहां अपने निर्माण कार्य के लिय उपयोग में आने वाले रेत, गिट्टी सहित अन्य सामन का भंडार कर दुरुपयोग किया जा रहा है जहां मवेशी को रखने कोताही बरती जा रही है वहीं जब से गौठान का निर्माण हुआ तब से लेकर भंडारण कछ बना हुआ है।
इस विषय की जानकारी ज़िम्मेदार आधिकारियों को शायद इसलिए नहीं हैं,गौठान में निरीक्षण सिर्फ़ कागजों में होता है,यह सवाल के घेरे में है आखिर गौठान में मवेशी रखना है तो निर्माण कार्य के सामग्री को भंडार कर क्यों रखा जाता है।

Back to top button