News

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विधायक पूछेंगे ऑनलाईन सवाल पेपरलेस कार्यवाही से हर साल होगी 2.2टन कागज की बचत।

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::छत्तीसगढ़ का विधानसभा सत्र 7 मार्च से शुरु होगा। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने पीसी के जरिए विधानसभा सत्र के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
उन्होंने बताया कि इस बार पेपर लेस की तरफ बढ़ते हुए विधायकों से ऑनलाइन प्रश्न लेने की शुरुआत हुई है जिसमें अब तक 1682 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को आये जिसमें 1499 की ऑनलाइन प्रश्न विधायकों ने लगाए। ऑनलाइन मांगने से IIT के अध्ययन से लाभ सामने आए हैं।

विधायकों से ऑनलाइन प्रश्न लेने की शुरुआत छत्तीसगढ़ के लिए अच्छी पहल साबित हुई। पेपरलेस करने से 450000 पृष्ठ 2.2 टन कागज की बचत हुई है। इससे प्रति वर्ष 58 वृक्ष कटने से बचेंगे। 73 फ्रिज में जितनी बिजली की खपत होती उतनी बचत हुई। 1 लाख लीटर पानी की बचत होगी। पेपर लेस करने से 18 टूक में सल्फर डाई ऑक्साइड कम निकलेगी। 7 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। साथ ही 7 को ही तीसरा अनुपूरक बजट भी आएगा। 8 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 9 मार्च को 12: 30 बजे बजट आएगा। बजट पर 10 मार्च को चर्चा होगी। 11 से 23 मार्च तक विभागवार चर्चा होगी।

Back to top button