News

एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों को बचाई जा सकती है जान जितेंद्र शुक्ला।

 

जांजगीर-चांपा::जाज्वल्य न्यूज़::03 दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर थैलीसिमिया एवं सिकलिंग मरीजो को समय पर रक्त उपलब्ध कराने एवं रक्तदान के लोगो मे व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर का आयोजन धरम ब्लड बैंक चाम्पा के सहयोग से लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर किया गया। शिविर में पहुचे जिले के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने रक्तदाताओ को सन्देश देते हुए कहा कि मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी सार्थकता परोपकारी होना है रक्तदान हमे दूसरो के जीवन की परवाह सिखाता है। हमारे लिए यह सबसे बड़ी उपलब्धि होगी कि हमारा रक्त किसी और के काम आये रक्त दान जीवन दान है, एक यूनिट रक्तदान से तीन लोगों की जीवन को बचाई जा सकती है। दिव्यांगों के रक्तदान के प्रति समर्पण की भावना को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस शिविर में राधा कृष्ण गोपाल, अरविंद कुमार, विशाल, रवि कुमार, संतोष कुमार, मृत्युंजय साहू, विजय कटकवार, सुरेंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, राम रतन, घनश्याम, आशीष कुमार, सूरज, नीलेश सहित 100 दिव्यांगों ने अपना ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन चेक करवाया। शिविर को सफल बनाने में मयंक शुक्ला, महेश राठौर, सुखनंदन महंत, अरविंद, विजय, हितेश साहू, डिगेश मनहर, अरविंद सारथी, अजय कंवर, राहुल तांडी, भुनेश्वर पटेल, गजेंद्र जांगड़े सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Back to top button