ई.नवनीत सिंह राठौर नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलिएंस सम्मान से हुए सम्मानित,इंदौर के पांच सितारा होटल वाओ में हुआ संपन्न।
![](https://jajwalyanews.com/wp-content/uploads/2022/10/IMG-20221012-WA0006-1.jpg)
ब्यूरो रिर्पोट जाज्वल्य न्यूज जांजगीर चांपा नेल्सन मंडेला फाउंडेशन, नीति आयोग, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय मानवता मिशन के तत्वावधान नेल्सन मंडेला ग्लोबल ब्रिलियंस सम्मान का आयोजन इंदौर के पांच सितारा होटल वाओ में संपन्न हुआ जिसमें अलग-अलग क्षेत्र में मानवता एवं समाज सेवा के लिए कार्य करने वाले देश विदेश के 57 चयनित लोगों को सम्मानित किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश से शहर के वरिष्ठ साहित्यकार विजय राठौर की पुत्र इंजीनियर नवनीत सिंह राठौर को वन परिक्षेत्र के खाली जगहों में विगत 8 वर्षों से निरंतर हजारों पेड़ पौधे लगाने एवं उसे संरक्षित करने के लिए तथा जंगल मैं रहने वाले आदिवासी परिवारों को रोजगार एवं बच्चों को शिक्षा क्षेत्र में मार्गदर्शन देने हेतु सम्मानित किया गया, ज्ञात हो कि इंजीनियर नवनीत राठौर को विगत वर्ष देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान से भी सम्मानित किया गया था साथ ही साथ इनके द्वारा अभी तक 55 बार रक्तदान किया जा चुका है अपने इस इस सम्मान श्रेय अपने माता पिता एवं मित्रों और साथ में कार्य करने वाले सभी साथियों को दिया है आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरह से मानव जाति अपने बढ़ती आवश्यकताओं के लिए जंगलों में अंधाधुंध कटाई कर रहे है आने वाले समय में स्वच्छ हवा और पानी का मिल पाना बहुत ही कठिन हो जाएगा ऐसे परिस्थिति में लोगों को जंगलों में पौधारोपण के लिए समझा पाना एवं उसे संरक्षित कर पाना बहुत ही कठिन कार्य होते जा रहा है इसके लिए शासन को वन विभाग को एवं पर्यटन विभाग को बड़े स्तर पर कार योजना बनाकर उसे सफलतापूर्वक लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्य करने की आवश्यकता है साथ ही साथ देश में रक्त की कमी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी युवाओं को स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए रक्तदान अवश्य करना चाहिए इंजीनियर नवनीत सिंह राठौड़ को यह सम्मान प्राप्त होने पर उनके मित्रों ने नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेल्सन मंडेला फाउंडेशन के सदस्य के साथ मुंबई से आए फिल्म कलाकार रमेश गोयल और लेफ्टिनेंट जनरल सुनील सिसोदिया थे।