News

विधानसभा अध्यक्ष के बयान मची राजनिति उथलपुथल, विधायक इंदू बंजारे ने की बयान की निंदा।

ब्यूरो रिपोर्ट जाज्वल्य न्यूज़ जांजगीर चांपा।

जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ विधायक इंदु बंजारे चरण दास के बयान से काफी नाराज है,,सक्ति विधायक और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने बसपा के संस्थापक कांशी राम के जांजगीर चाम्पा जिले मे 1985 मे आगमन और उनके द्वारा किए गई कार्य को महंत ने सामाजिक विभाजन करना और ओबीसी और एस सी वर्ग को भड़काने का आरोप लगाया था, और अब कांग्रेस द्वारा फिर से सामाजिक समरसता को एक बनाने का प्रयास करने का दावा किया है,

महंत के इस बयाब को बसपा विधायक इंदु बंजारे के गलत बताया और कांशी राम द्वारा सभी वर्ग को उनका अधिकार दिलाने के लिए जागरूक करने का दावा किया और आज जिस पद मे चरण दास महंत है उस पद को काशी राम के कारण पाना बताया और चरण दास महंत के बयान की निंदा की।

Back to top button